गद्दाफ़ी को जाना होगा: ओबामा

 

गद्दाफ़ी को जाना होगा: ओबामा

विद्रोहियों को बमबारी के आगे मजबूर होकर पीछे हटना पड़ा है.

लीबिया में गद्दाफ़ी समर्थक फ़ौज ने विद्रोहियों पर बमबारी करके उन्हें पीछ हटने पर मजबूर किया है वहीं अमरीका और यूरोपीय संघ कर्नल गद्दाफ़ी पर सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं.

राजधानी त्रिपोली के पूर्व में स्थित तेल के शहर रास लानूफ़ में गद्दाफ़ी के लड़ाकू विमानों ने एक तेल रिफ़ाइनरी और विद्रोहियों की चौकी पर बमबारी की है.

शहर के अंदर भी गद्दाफ़ी समर्थक सैनिकों ने भारी लड़ाई छेड़ दी है और विद्रोहियों को मजबूर होकर पूरब की ओर और पीछे हटना पड़ा है.

एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गद्दाफ़ी की सेना धीरे-धीरे लेकिन लगातार रास लानूफ़ में जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.

उनका कहना है कि यदि उनकी जीत होती है तो वो बेनगाज़ी के और करीब आ जाएंगे जो अबतक विद्गोहियों के क़ब्ज़े में है.

दबाव बढ़ा

इस बीच अमरीका और यूरोपीय संघ कर्नल गद्दाफ़ी पर सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं.

राष्ट्रपति ओबामा ने वाशिंगटन में कहा है कि ये दुनिया का कर्त्तव्य बनता है कि वो लीबिया में रवांडा और बॉस्निया जैसे नरसंहार को रोकने के लिए कदम उठाए.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि अमरीका गद्दाफ़ी को सत्ता से बाहर करने के लिए कई कदम उठाएगा.

उन्होंने कहा है कि अमरीका गद्दाफ़ी को सत्ता से बाहर करने के लिए कई कदम उठाएगा और वो एक विशेष दूत की नियुक्ति कर रहे हैं जो लीबिया में विपक्षी दलों से बात करेंगे.

ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों ने भी एलान किया है कि गद्दाफ़ी को सत्ता छोड़नी होगी.

लेकिन जो प्रस्ताव पारित हुआ है उसमें ये नहीं तय हो पाया है कि लीबिया को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित किया जाए या नहीं.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी हिंसा को रोकने की कोशिशों के तहत एक विशेष दूत लीबिया भेज रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता उन लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाना है जो युद्ध की वजह से फंसे हुए हैं.

जॉर्डन के पूर्व विदेश मंत्री अब्देलिल्लाह अल खातिब को विशेष दूत बनाकर भेजा जा रहा है और अंदाज़ा है कि वो अगले हफ़्ते की शुरूआत में त्रिपोली पहुंच जाएंगे.


Contact

Editor SHUBHAM JOSHI 91 79765 56860

Press & head Office –
‘SANTOSH VIHAR”
Chopasani village near resort marugarh
Jodhpur rajasthan

Phone no 0291-2760171




News

This section is empty.


Poll

क्या 'गहलोत' सरकार बचा लेंगे ?

हा
96%
2,108

नहीं
2%
49

मालूम नहीं
2%
41

Total votes: 2198


News

पूर्व राज्यपाल बलिराम भगत पंचतत्व में विलीन

03/01/2011 19:53
 जयपुर/पटना। पूर्व राज्यपाल बलिराम भगत का आज पटना में अंतिम संस्कार किया गया। भगत का  89 की उम्र में रविवार को नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वे किडनी व लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे। बलिराम भगत का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना लाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि भगत का शव आज सुबह दिल्ली से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना लाया गया। पटना जंक्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री डा....

—————

All articles

—————


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas